Wednesday, June 22, 2016

अब आपका गूगल अकाउंट होगा ज्यादा आसान एवं सिक्योर


गूगल ने अब जीमेल खाते एवं उससे जुङे हुये ऐप को प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए एक पाँप अप के जरिए टू वे स्टेप वेरिफीकेशन करने का आँप्सन दिया है, जिसके जरिये अब यूजर्स को स्मार्टफोन में अपने जीमेल एकाउन्ट या इससे जुङे किसी भी ऐप को को खोलेने के दौरान Are you trying to sign sin ? का मैसेज का नोटिफिकेशन दिखेगा.। फिर Allow और Deny का ऑप्शन मिलेगा। इस तरह गूगल एकाउन्ट हो जायेगा और भी सिक्योर।
गूगल के अनुसार यूजर्स को तीन आँप्शन (ईमेल, मैसेज और सिक्योरिटी) मिलेगें, जिन्हे सेट करने के लिए यूजर्स को माई अकाउंट में जाकर Sign in & Security पर क्लिक करना होग। इसके पश्चात साइन इन टू गूगल के जरिए 2 स्टैप वेरिफिकेश सेट किया जा सकता है।