Wednesday, June 22, 2016

अब आपका गूगल अकाउंट होगा ज्यादा आसान एवं सिक्योर


गूगल ने अब जीमेल खाते एवं उससे जुङे हुये ऐप को प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए एक पाँप अप के जरिए टू वे स्टेप वेरिफीकेशन करने का आँप्सन दिया है, जिसके जरिये अब यूजर्स को स्मार्टफोन में अपने जीमेल एकाउन्ट या इससे जुङे किसी भी ऐप को को खोलेने के दौरान Are you trying to sign sin ? का मैसेज का नोटिफिकेशन दिखेगा.। फिर Allow और Deny का ऑप्शन मिलेगा। इस तरह गूगल एकाउन्ट हो जायेगा और भी सिक्योर।
गूगल के अनुसार यूजर्स को तीन आँप्शन (ईमेल, मैसेज और सिक्योरिटी) मिलेगें, जिन्हे सेट करने के लिए यूजर्स को माई अकाउंट में जाकर Sign in & Security पर क्लिक करना होग। इसके पश्चात साइन इन टू गूगल के जरिए 2 स्टैप वेरिफिकेश सेट किया जा सकता है।


Thursday, March 24, 2016

जारी हुआ Whatsapp का नया अपडेट iPhone के लिए



  iPhone यूजर्स के लिए वाट्सऐप ने नया अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के साथ ही वाट्सऐप में कुछ खास फीचर्स भी जुङ गये है। जानते है कि क्या है ये नये फीचर्स
                                                       

  1. वाट्सऐप यूजर्स अब PDF  फाईल्स भी शेयर कर सकते हैं।
  2. वाट्सऐप चैटिंग के समय आने वाले नये मैसेज हेतु अब नोटिफिकेशन मिलेगा।
  3. अब मनचाही फोटो या वीडियों को ही केवल गैलरी में सेव करने की सुविधा दी गई है। शेष को Never आँप्सन से हटाया जा सकता है।
  4. अब आईफोन यूजर्स को मिस्ड काँल के नोटिफिकेशन्स केवल पर्सनल चैट में ही मिलेगें।

Tuesday, February 16, 2016

3 लाख हो सकती है इनकम टैक्स छूट की लिमिट


इस बजट में लाखों लोगों नें इनकम टैक्स छूट की लिमिट 5 लाख किये जाने की उम्मीद लगा रखी है। परन्तु लाखों लोगों की उम्मीद से परे इस बजट में इनकम टैक्स छूट की लिमिट में सिर्फ 50 हजार का इजाफा किये जाने की संभावना जताई जा रही है। पिछले फाइनेन्सियल ईयर के बजट में इस स्लैब में कोई भी बदलाव नही किया गया था। परन्तु इस बार के बजट में ऐसी उम्मीद है कि सेविंग संबन्धित कुछ नये प्रोडक्ट्स का एलान किये जाने के साथ ही इनकम टैक्स छूट की लिमिट में बढोत्तरी (2.5 लाख से 3 लाख) एवं 80-सी, 80-डी, HRA तथा चाइल्‍ड एजुकेशन में मिलने वाली टैक्‍स छूट की सीमा को बढाया जा सकता है। 

Saturday, January 9, 2016

सबसे तेज स्टीम इंजन की वापसी


इंग्लैण्ड में लगभग एक दशक पूर्व बंद किया जा चुका, सबसे तेज 'द फ्लाइंग स्कॉट्समैन'  नामक स्टीम इंजन पुनः पटरियों में दौङने लगा है। इस इंजन की स्पीड लगभग 100 मील प्रति घंटे थी। यह इंजन लगभग 90 साल से भी ज्यादा पुराना था, जोकि सन् 1923 में इंग्लैण्ड में बना था। इस इंजन को फिर से पटरियों में दौङाने में लगभग 39 करोङ रूपये का खर्च आया है। इस इंजन ने एक बार में करीब 670 किलोमीटर का बिना रूके लगातार सफर किया था, जोकि स्टीम इंजन के लिहाज से एक अनोखा रिकार्ड है।  

Thursday, January 7, 2016

आँनलाईन शापिंग कितनी फायदेमंद या खतरनाक ?


आज के युग में इंटरनेट की दुनिया में आँनलाईन प्रोडेक्ट बेचने वाली कंपनियों की बाढ आई हुई है और भारत देश में ये कंपनियाँ तेजी से अपना प्रसार भी कर रही हैं। पर आँनलाईन शाँपिंग कितनी फायदेमंद है, इसके बारे में लोगों की राय स्पष्ट नही है। आँनलाईन शाँपिंग की अधिकता के कारण ही कई कस्टमरों को कंपनियों से धोखा भी मिल रहा है। हाल में ही चेन्नई में एक ऐसा ही वाक्या हुआ है, जिसके बाद से तो यही कहा जा सकता है।

चेन्नई में रहने वाले एक शक्स ने फेमस आँनलाईन वेबसाईट अमेजन में 48020 रूपये की कीमत वाला एक गैलेक्सी नोट5 मोबाईल फोन आर्डर किया। जब डिलीवरी होने के बाद उन्होने बाँक्स को खोला, तो उसमें मोबाईल के स्थान पर 3 रिन डिटर्जेन्ट रखे हुये थे। जिसको देखकर वह दंग रह गये। उन्होने तुरन्त बिना देर किये हुये ही कंपनी को ईमेल के माध्यम से सूचित करने के साथ ही सभी प्रयास कर लिये। परन्तु कंपनी की ओर से उन्हे स्पष्ट रूप से यह कह दिया गया कि उनकी ओर से जब यह बाँक्स भेजा गया था, तब बाँक्स पूर्ण रूप से सीलबंद था। अतः उनकी ओर से कोई भी गलती नही हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने पैसे वापस करने से भी मना कर दिया। इस घटना के बाद से वह अपने आप को ठगा से महसूस कर रहे है। 

Tuesday, January 5, 2016

फोल्ड स्क्रीन वाला स्मार्ट फोन


मोबाईल हब की मशहूर कंपनी सैमसंग बहुत जल्दी ही मार्केट में एक ऐसा स्मार्ट फोन लाँच करने वाली है, जोकि बीच से फोल्ड (मुङ) हो जायेगा। इस स्मार्ट फोन के मुङने की खाशियत के कारण इसमें सभी प्रकार के 3डी वीडियो आसानी से देखे जा सकेगें। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्ट फोन में प्रोजेक्टर को लगाये जाने की सुविधा भी देगी। इस स्मार्ट फोन के फोल्डेबल स्क्रीन के मध्य में मुङने के लिए टूल लगे होगें।