Tuesday, November 3, 2015

Whatsapp में करें Quick Reply


वाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए Whatsapp में अब नया फीचर जुङ गया है, जिसके जरिये अब किसी भी मैसेज का जवाब सीधे नोटिफिकेशन से ही तुरन्त दिया जा सकेगा। यह सुविधा Whatsapp के नये वर्जन 2.12.10 में उपलब्ध होगी।

जानिये कैसे ?

अब तक वाट्सऐप में आने वाले किसी भी नोटिफिकेशन को केवल मोबाईल स्क्रीन पर देखा जा सकता है, फिर सेन्डर को रिप्लाई करने के लिए पहले Whatsapp को खोलना पङता था, फिर मैसेज का रिप्लाई किया जाता था। अब Whatsapp के इस नये वर्जन में मोबाईल स्क्रीन में दिखाई देने वाले नोटिफिकेशन को सीधे ही खोला जा सकेगा और तुरन्त सेन्डर को जवाब दिया जा सकेगा। 

Thursday, October 15, 2015

अब बोलिए सुपरस्टार की आवाज में


Yedub App के जरिए अब आप अपने मनपंसीदा कलाकार की आवाज में अपने डायलाँग बोल सकते हैं। येडब नामक इस ऐप को yepaisa ने बनाया है, जिसमें लम्बी डायलाँग लाइब्रेरी विभिन्न कैटेगरी वाइस उपलब्ध है। इस लाइब्रेरी में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल, अमरीश पुरी, प्राण इत्यादि जैसे बहुत सारे फिल्मी कलाकारो की आवाज के डायलाँग है। इनमें से आप अपने मनपसंद कलाकार की आवाज में अपने डायलाँग डब करा सकते है। इन डायलाँग पर सेल्फी वीडियो बनाने की सुविधा भी इस ऐप में उपलब्ध है, जिसे सोशल मीडिया में शेयर भी किया जा सकता है। येडब ऐप को गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।   

Friday, October 9, 2015

अब मोबाईल से ही प्लेटफार्म टिकट


यूटीएस नाम के ऐप के माध्यम से अब प्लेटफार्म टिकट बनवाई जा सकेगी। रेलवे द्वारा यह ऐप लाँन्च कर दिया गया है। इस ऐप के लाँन्च हो जाने से लोगो को घंटो लाईन में खङे होने की समस्या से निजात मिलेगी। इस ऐप के जरिये एम0एस0टी0 एवं क्यूएसटी भी बनवाई जा सकेगी। इस ऐप को विन्डों एवं ऐन्ड्रायड दोनो तरह के फोन पर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। भारत सरकार इस ऐप के जरिये पेपर लेस टिकट पर जोर दे रही है। इस ऐप की भी यही खासियत है कि इसके जरिये बनी टिकट की ईमेज ही टिकट के रूप में मान्य होगी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आर0 वालेट जरूर डाउनलोड करना होगा। आर वालेट में पैसे भरवाने होगें, जोकि रेलवे स्टेशन में मौजूद यूटीएस काउण्टर से भी भरवाये जा सकते हैं। आर0वालेट में कम से कम रू0 100/- एवं अधिकतम रू0 5000/- भरवाये जा सकते है। आर0वालेट में https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in/RDS/login?1 से आँनलाईन रिचार्ज भी करवाया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से कराई गई टिकट में टिकट की रकम के अलावा मामूली अतिरिक्त चार्ज भी देना पङेगा। 

विश्व डाक दिवस (World Post Day)


भारतीय डाक विभाग विश्व का सबसे बङा डाकतंत्र है। डाक सेवाओं की उपयोगिता को देखते हुये यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की ओर से प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस मनाये जाने का प्रमुख उद्देश्य डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न योजनाओं से ग्राहकों को अवगत कराना , उन्हे जागरूक करना है। इसके अतिरिक्त भारतीय डाक विभाग कई तरह के विविध कार्यों की सुविधा भी प्रदान करता है।

डाक इतिहास

भारत में डाक का इतिहास बहुत पुराना है। देश में सन् 1766 में लार्ड क्लाइव ने पहली बार डाक व्यवस्था स्थापित की थी। फिर सन् 1774 में वाँरेन हेस्टिंग्स ने कोलकाता में प्रथम डाकघर स्थापित किया। सन् 1852 में लेटर के ऊपर लगाये जाने वाले डाक टिकट की शुरूआत हुई थी।

विश्व डाक दिवस की शुरूआत

सन् 1874 में हेनरिक वाँन स्टेपहान, जोकि उत्तर जर्मन परिसंघ के वरिष्ठ डाक अधिकारी थे, के सुझाव के आधार पर स्विटजरलैण्ड सरकार ने 15 सितम्बर 1874 को बर्न में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें 22 राष्ट्रों ने भाग लिया। उसी वर्ष 9 अक्टूबर 1874 में जनरल पोस्टल यूनियन के गठन के संबध में स्विटजरलैण्ड में सभी 22 देश नें एक संधि पर हस्ताक्षर किये थे। इसलिए 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 22 राष्ट्रों के मध्य 9 अक्टूबर 1874 को हुई यह संधि 1 जुलाई 1874 को अस्तित्व में आई थी। 1 अप्रैल 1879 को जनरल पोस्टल यूनियन का नाम परिवर्तित कर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कर दिया गया। 1 जुलाई 1876 को भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की सदस्यता लेने वाला प्रथम एशियाई देश बना गया था। इसके पश्चात भारत में लगातार डाक सेवाओं का प्रचार-प्रसार बहुत रफ्तार से आगे बढने लगा।

डाक सप्ताह

भारतीय डाक 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विश्व डाक सप्ताह के रूप में मनाता है। इस दौरान विभिन्न डाकघरों में सप्ताह के प्रत्येक दिवस को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होते है एवं डाक विभाग की विभिन्न लाभदायक योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जाता है।

डाकघर की विभिन्न योजनाएँ

भारतीय डाक विभाग डाकपत्रों को गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के अतिरिक्त. आम नागरिकों को अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बहुत सी सुविधाएँ प्रदान करता है। डाकघर सेविंग बैंक के रूप में भी कार्य करता है। जिसमें डाकघर बचत खाता , 5 वर्षीय आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, मासिक आय खाता, लोक भविष्य निधि खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र एवं वरिष्ठ नागरिक बचन खाता इत्यादि कई महत्वपूर्ण योजनाएँ कार्य करती है। इसके अतिरिक्त डाक विभाग स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री , पार्सल इत्यादि सुविधाएँ भी प्रदान करता है। कुछ समय पूर्व सरकार की ओर से सुकन्या समृद्वि योजना भी प्रारम्भ की गई है।

आधुनिक युग में डाक विभाग

निश्चित रूप से आज के आधुनिक युग में जहाँ लगभग सभी आम नागरिकों के पास मोबाईल सेवा उपलब्ध है, ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि डाक विभाग कितने दिन तक वजूद में रह पायेगा। इस स्थिति को ध्यान मे रखते हुये डाक विभाग भी अपने सभी डाकघरों को वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से ढाल रहा है और नागरिकों के लिए विभिन्न तरह की कई नई-नई फायदेमंद योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। भारत देश मे लगभग 1 लाख 55 हजार डाकघर कार्यरत है। डाक विभाग ही ऐसा विभाग है जिसकी शाखा दूरस्त से दूरस्त गाँव में भी उपलब्ध है। डाक विभाग इसी का फायदा उठाते हुये आधुनिक समय की रफ्तार से आगे बढ रहा है। धीरे-धीरे लगभग सभी डाकघर कम्प्यूट्रीकृत किये जा रहे हैं। कुछ समय पूर्व डाक विभाग को पेमेन्ट बैंक का लाईसेन्स भी प्राप्त हो गया है। बैंकिग योजनाओं के अतिरिक्त डाकविभाग बिजनेस सुविधाओं की ओर भी खासा ध्यान केन्द्रित कर रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आधुनिक युग में भी डाकविभाग पूर्ण रूप से अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोङते हुये प्रतिस्पर्धा की दौङ में फिलहाल आगे बढने में सफल रहा है।

भारतीय डाक विभाग की ई-पुस्तक

भारतीय डाक विभाग की वेबसाईट http://www.indiapost.gov.in से डाक विभाग की ई- पुस्तक डाउनलोड की जा सकती है। इस पुस्तक में स्वच्छ भारत अभियान, डाक-पार्सल, ई-वाणिज्य, डाक टिकट संग्रह, डाक जीवन बीमा इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।


    डाकविभाग की ई पुस्तक यहाँ से डाउनलोड करें। 


Thursday, October 8, 2015

क्या भारत में मिलेगा मुफ्त इंटरनेट ?


फेसबुक के सीओओ शेरिल सैंडवर्ग नें जुलाई माह में जब भारत का दौरा किया था, तभी यह साफ हो गया था कि 1.28 करोङ के देश में फेसबुक के यूजर की संख्या को बढाने के लिए अपार संभावनायें है। इसी को ध्यान में रखते हुये फेसबुक हर संभव प्रयास कर भारत में अपना कारोबार स्थापित करना चाहता है। भारत में दुनिया के सबसे बढे कारोबार को स्थापित करने की दृष्टि से ही फेसबुक द्वारा इंटरनेट डाँट ओ0आर0जी0 नामक वेबसाईट स्थापित की गई है, जिसका मकसद भारत में गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा से जोङना है। जिससे भारत में फेसबुक यूज करने वालों की संख्या में ईजाफा हो सके। इसके लिए फेसबुक को भारत में कंपनी आँपरेटर एवं सरकार के समर्थन की जरूरत होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस वेबसाईट के जरिये हेल्थ, कैरियर, एजुकेशन, फेसबुक, मैसजिंग जैसी सुविधायें मुफ्त में मिलेगीं। भारत के 6 राज्यों में इसका इस्तेमाल किया जाना है, जिनमें तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, केरल, आँध्रप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल है। भारत में वर्तमान में 35 करोङ यूजर है, जबकि दुनिया में 12.5 करोङ फेसबुक यूजर है।


Wednesday, October 7, 2015

7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाएगा: वित्त सचिव


केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन करने के लिए हर 10 साल में वेतन आयोग का गठन करती है और अक्सर इसमें हुये कुछ संशोधनों को बाद में राज्यों द्वारा अपनाया जाता है।


सातवें वेतन आयोग को केन्द्र सरकार के लगभग 48 लाख कर्मचारियों के वेतन और करीब 55 लाख पेंशनरों में संशोधन किये जाने हेतु न्यायमूर्ति एके माथुर की अध्यक्षता में दिसंबर 2015 तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय दिया गया है।

यद्यपि अभीतक आयोग द्वारा वित्त मंत्रालय को सातवें वेतन आयोग संबधी रिपोर्ट सौंपी नही गई है, फिर भी सरकार राजकोषीय चिंताओं के प्रति जागरूक है। यह निश्चित है कि 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के उपरान्त केन्द्र सरकार के खजाने में भारी बोझ पङेगा।  

Monday, October 5, 2015

Apple ब्रांड नं0-1, गूगल दूसरे स्थान पर


इसबार भी इंटरब्रांड द्वारा जारी मूल्यवान ग्लोबल ब्रांड की सूची में आईटी कंपनियों का दबदबा कायम रहा है। पिछली दो बार की तरह इसबार भी एप्पल नें इस सूची में नंबर वन रैंक हासिल की है, जबकि गूगल इस सूची में दूसरे स्थान पर रहा है।

इस साल एप्पल का ब्रांड मूल्य पिछली बार की तुलना में 43 फीसदी अधिक रहा है जबकि गूगल के ब्रांड मूल्य में भी 12 फीसदी की बढोत्तरी हुई है। इंटरब्रांड द्वारा जारी मूल्यवान ग्लोबल ब्रांड की सूची में टाँप नौ ब्रांड पिछले साल के अपने स्थान पर कायम है। केवल अमेजन कंपनी ने पिछले बार की तुलना में 5 स्थान की छलाँग लगाते हुये 10वाँ स्थान पाया है।    

FB Graph Search


फेसबुक द्वारा शुरू किया गया नया फीचर ''FB ग्राफ सर्च'' किसी भी व्यक्ति को आपके द्वारा लाईक की गई फोटो को देखने की सुविधा प्रदान करता है, चाहे वह व्यक्ति आपकी फ्रेन्डलिस्ट में हो या ना हो। यानी फेसबुक के इस फीचर के जरिये अब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा लाईक की गई फोटो को देख सकेगा, वह भी तबसे जबसे आपने अपना फेसबुक एकाउण्ट बनाया होगा। फेसबुक के इस फीचर को यूज करने के लिए बस फेसबुक सर्च बाँक्स में अंग्रेजी में ‘Photo liked by’ (फोटो लाईक्ड बाई) लिखकर जिसका भी नाम डाला जायेगा, उस व्यक्ति से संबन्धित सभी तस्वीरें सामने आ जायेगीं। इस तरह यदि हमें स्वयं अपने द्वारा पोस्ट की गई फोटो को देखना है कि कितने लाईक मिले हैं तो फेसबुक सर्च बाँक्स में‘Photo liked by me’ (फोटो लाईक्ड बाई मी) लिखना होगा।

Sunday, October 4, 2015

5 दिन के लिए बंद रहेगा पैन नंबर का आवंटन


आयकर विभाग द्वारा दी जाने वाली स्थायी खाता संख्या (पैन) का आवंटन 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक (5 दिन के लिए) बंद रहेगा। आयकर विभाग के अनुसार उक्त समय में संबन्धित साफ्टवेयर में उन्नयन की प्रकिया (पैन डाटाबेस का स्थानान्तरण) की वजह से आवंटन संभव नही हो सकेगा। इस दौरान सरकार द्वारा अधिकृत वेब पोर्टल NSDL एवं UTIITSL में पैन के लिए (आँनलाईन एवं आँफलाईन) आवंटन किया जा सकेगा। 

शशांक मनोहर बने बीसीसीआई अध्यक्ष


तमाम अटकलों को विराम देते हुये आखिरकार शशांक मनोहर को दूसरी बार निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष चुन लिया गया। इससे पूर्व शशांक मनोहर सन् 2008 से 3 वर्ष तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद का जिम्मा संभाल चुके हैं। शशांक मनोहर का वर्तमान कार्यकाल 2017 तक रहेगा।  


Saturday, October 3, 2015

सिर्फ 782 रू0 में बिका Google.com डोमेन


सभी को सुनकर आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह सच है। सनमय वेद (एक एक्स गूगल कर्मचारी) नाम के व्यक्ति ने डोमेन बेचने वाली कंपनी से Google.com डोमेन सिर्फ 782 रूपये में खरीद लिया। हुआ यूँ कि वेद इंटरनेट में डोमेन सर्च कर रहे थे, इसीबीच उन्हे गूगल डाँट काम बिकने के लिए उपलब्ध दिखा। उनको लगा कि शायद यह गलत होगा, फिर भी उन्होने ट्राई किया और भुगतान कर दिया, जोकि बिना किसी त्रुटि के सफलतापूर्वक हो गया और इसी के साथ सनमय वेद गूगल डाँट काम के मालिक बन गये। सनमय वेद को इसके लिए सिर्फ 12 डाँलर (782.63 रूपये) खर्च करने पङे।

हाँलांकि सनमय वेद के पास यह आँनरशिप कुछ समय के लिए ही रही और थोङी ही देर बाद गूगल की ओर से उनके पास आँनरशिप बदलने के लिए एक मैसेज आया और गूगल डाँट काँम डोमेन उनसे छिन गया। 

Friday, October 2, 2015

Team Viewer Ver 10.0.4


दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों के बीच सहभागिता (रिमोट कन्ट्रोल) प्रदान करने वाला साफ्टवेयर Team Viewer का नया वर्जन 10.0.4  उपलब्ध है।


Team Viewer का नया वर्जन यहाँ से डाउनलोड करें। 

JOB News


1.  कुरूक्षेत्र यूनीवर्सिटी में असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद हेतु भर्ती

कुरूक्षेत्र यूनीवर्सिटी में Walk in for Asst Professor Posts हेतु (Contractual Basis) रिक्तियाँ निकली हुई है।

भर्ती हेतु विवरणः-
पद का नाम असिस्टेन्ट प्रोफेसर
कुल पद 02
योग्यताः प्रासंगिक विषयों में पी0एच0डी0 एवं नेट पास
चयन प्रकिया साक्षात्कार (interview) के आधार पर
साक्षात्कार की तिथि एवं समय - 05 अक्टूबर 2015 दोपहर 2.30 बजे

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


2. महाराष्ट्र में एल0आई0सी0 में भर्ती

Life Insurance of India (LIC) ने महाराष्ट्र में 39 एल0आई0सी0 एजेन्ट पद हेतु (अस्थाई तौर पर) रिक्तियाँ निकाली हैं।

भर्ती हेतु विवरणः-
पद का नाम एल0आई0सी0 एजेन्ट
कुल पद 39
आयुः- 18 वर्ष से 55 वर्ष (As on 30 सितम्बर 2015 )
योग्यताः हायर सेकेण्डरी एवं ग्रेजुएट
फार्म भेजने की अंतिम तिथि 31.10.2015


     अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Thursday, October 1, 2015

आज मिलेंगें सफाईगीरी पुरस्कार


स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से सफाई की धुन सिंगथाँन और पुरस्कारों का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत देश के बङे-बङे संगीतकार अपने संगीत सरगम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देगें। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं स्वच्छ भारत अवाँर्ड के विजेताओं को पुरस्कृत करेगें।  

PMO Mobile App


जल्द ही पीएमओ का मोबाईल ऐप लाँन्च होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ऐप को लाँन्च करेगें। इस ऐप में प्रधानमंत्री कार्यालय से जुङी हुई सभी जानकारियाँ उपलब्ध रहेगीं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी, केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी संबन्धित अपडेट भी उपलब्ध रहेगें। इस ऐप के जरिये जनता को प्रधानमंत्री महोदय को सुझाव देने का आँप्शन भी दिया जायेगा, जिसके जरिये प्रधानमंत्री तक अपनी बात को आसानी से पहुँचाया जा सकेगा। 

Wednesday, September 30, 2015

लाँन्च हुआ 3 GB Ram का स्मार्ट फोन


आईटी कंपनी इंटेक्स ने 3 GB Ram वाला नया स्मार्टफोन ACE 4G  लाँन्च कर दिया है। 5 इंच के फुल एचडी डिस्पले वाले इस फोन में 64 Bit का मिडियाटेक का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में 16 जीबी को इंटरनल मेमेरी भी दी गई है जबकि 128 GB एक्सर्टनल मेमेरी सपोर्टेबल है। 12,999 रूपये कीमत वाला यह फोन बाजार में दो कलर आँप्शन व्हाइट एवं आँप्शन ब्लैक में उपबल्ध होगा। 10 से 12 घंटे स्टैंडबाई बैकअप वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर एवं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। 

INS कोच्चि से बढी भारतीय नौसेना की ताकत


भारत का सबसे बढा जंगी जहाज INS कोच्चि 30 सितम्बर 2015 को भारतीय नौसेना में शामिल हो गया। देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा क्षेत्र में भारत के इस कदम का स्वागत किया है और कहा इससे देश को समुद्री क्षेत्र में और अधिक मजबूती मिलेगी। INS कोच्चि स्वेदश में निर्मित सबसे उच्चकोटि का विध्वंसक युद्वपोत है जोकि लगभग 3 हजार करोङ की लागत से बना है। INS कोच्चि की मारक क्षमता 300 किलोमीटर एवं 7500 टन विस्थापन क्षमता है। यह युद्वपोत मुंबई के मझगाँव डोंकयार्ड पर बनाया गया है।  

Tuesday, September 29, 2015

सातवाँ वेतन आयोग जल्द सौपेंगा अपनी रिपोर्ट


  केन्द्रीय कर्मचारियों को 1.1.2016 से देय नये वेतनमान के संबध में वेतन आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौप सकता है। सूत्रों के अनुसार सरकारी खजाने में बोझ के चलते इस वेतनमान में केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत कुछ खास नही होने वाला है। पे-कमीशन की सिफारिसें सौपे जाने के पश्चात इस संबध में सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है।

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि पे-कमीशन के कुछ प्रस्तावों पर सरकार मुहर लगा सकती है। पे-कमीशन द्वारा सरकार को निम्न अनुमानित सिफारसें सौंपी जा सकती है।

  1. सैलेरी ग्रेड पे और डीए को मर्ज करके नया स्केल बनाया जाये। इसप्रकार नये वेतन में वर्तमान वेतन से कुल 20-25 प्रतिशत की बढोत्तरी ही संभव हो सकेगी।
  1. मौजूदा HRA में कम से कम 10 प्रतिशत की बढोत्तरी की जाये।
  1. 5-6 प्रतिशत का इन्क्रीमेंट हर वर्ष दिया जाये। यह इन्क्रीमेंट  सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके परफार्मेन्स के आधार पर दिया जाना तय किया जाये।
  1. 55 वर्ष की उम्र से अधिक या 30 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके ऐसे कर्मचारी जिनका परफार्मेन्स ठीक नही हो, उन्हे वीआरएस दिया जाये।   
  1. ग्रुप-1 पोस्ट के लिए 2 एवं ग्रुप-बी तथा ग्रुप-सी पोस्ट के लिए एक-एक रनिंग बैंड।  
  6. मौजूदा एजुकेशन अलाउंस में बढोत्तरी की जाये।

अब बिना इंटरनेट के यूज करें Google Now



गूगल, यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इंटरनेट बाजार में नये नये फीचर लाता रहता है। इसीक्रम मे गूगल नें अपने ऐप Google Now में कुछ नये फीचर्स भी जोङं दिये है, जिन्हे बिना इंटरनेट के भी यूज किया जा सकता है। यानि की आँफलाईन होने की स्थिति में भी उपभोक्ता Google Now के इन नये फीचर्स का उपयोग कर सकेगें। जब यूजर्स के स्मार्ट फोन में इंटरनेट कार्य नही कर रहा होगा, ऐसी स्थिति में Google Now के आँफलाईन फीचर्स के माध्यम से गाना सुनने या काँल संबन्धित कमाण्ड दिया जा सकेगा। 

शशि कपूर को मिलेगा जागरण लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार


28 सितम्बर में 4 अक्टूबर तक अंधेरी के फन सिनेमा में आयोजित होने वाले छठे जागरण अवार्ड में निर्माता एवं अभिनेता शशि कपूर को लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जायेगा। शशि कपूर ने अपने बेतरीन अभिनय के माध्यम से हिन्दी फिल्मों को नये मुकाम तक पहुचाँने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शशि कपूर ने अभिनेता के साथ-साथ निर्माता के रूप में भी हाथ आजमाये हैं।  

Monday, September 28, 2015

भारत बनने वाला है सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाला देश


गूगल द्वारा भारत के 100 सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों को पूर्णतयः वाई-फाई करने की घोषणा की गई है। इस प्रकार प्रथम चरण में लगभग 1 करोङ यूजर्स डायरेक्ट वाई-फाई इंटरनेट सेवा से जुङ जायेगें। इसके पश्चात लगभग 300 अन्य रेलवे स्टेशनों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसप्रकार गूगल 1 अरब भारतीयों को आँनलाईन जोङने की योजना बना रहा है। यदि ऐसा संभव होता है तो भारत चीन को पछाङते हुये सबसे ज्याद इंटरनेट यूजर्स वाला देश बन जायेगा।  

Sunday, September 27, 2015

शशांक मनोहर हो सकते हैं BCCI के अगले अध्यक्ष


BCCI  का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा ?  इस सवाल के जवाब की तस्वीर अब लगभग साफ होते दिख रही है। सूत्रों के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहा तो शशांक मनोहर BCCI  के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अपनी साफ छवि के कारण शशांक मनोहर को अनुराग ठाकुर एवं शरद पवार का समर्थन हासिल हो सकता है। इसप्रकार यदि शशांक मनोहर को कुल 29 वोट में से 15 वोट मिल जाते है तो वो BCCI  के अगले अध्यक्ष बन जायेगें। 

20-20 क्रिकेट मैच के टिकटों पर होगी जगमोहन डालमिया की फोटो


बंगाल क्रिकेट संघ ने कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले 20-20 क्रिकेट मैच के लिए ब्रिकी हेतु उपलब्ध सभी टिकटों पर पूर्व कैब अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की फोटो छापने का निर्णय लिया है। कैब के संयुक्त सचिव श्री सुबीर गांगुली ने यह बताया है कि दिवंगत डालमिया जी को श्रदांजलि देने के उद्देश्य से उनकी तस्वीर छापने का फैसला लिया गया है।

Friday, September 25, 2015

अब एटीएम से 50 रूपये के नोट भी निकलेगें



सभी ए0टी0एम0 धारकों के लिए एक खुशखबरी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों यह निर्देश जारी किया है कि वे एटीएम मशीनों में 100 , 500 एवं 1000 रू0 के अतिरिक्त 50 रू0 के नोट भी डालेगें। जिससे अब एटीएम मशीनों से 50 के गुणक में भी रूपये निकाले जा सकेगें। 

जल्द ही दौङेगी 4 मेट्रो शहरों के मध्य बुलेट ट्रेन


देश के 4 मेट्रो शहरों के मध्य जल्द ही बुलेट ट्रेन प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रही है। ये रूट होगें मुंबई-अहमदाबाद, दिल्ली-कोलकाता,मुंबई-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई। इन सभी 4 रूटों के लिए अलग-अलग कम्पनियों को सर्वे का कार्य सौंप दिया गया है। मुंबई से अहमदाबाद रूट पर सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष 3 रूटों पर सर्वे का कार्य साल के अंत तक पूर्ण किये जाने की उम्मीद है।    

Thursday, September 24, 2015

Idea ने शुरू की प्रति सेकेण्ड प्लान योजना


मोबाईल की दुनिया में स्थापित Idea सेल्यूलर ने अपने 15 लाख ग्राहकों को प्रति सेकेण्ड काँल प्लान योजना से जोङ दिया है। कंपनी के इस कदम से अब Idea से जुङें हुये ग्राहकों को सिर्फ उतने ही पैसे देने होगें, जितने समय वे बात करेगें, यानि की सिर्फ सेकेण्डों के हिसाब से। कंपनी के 15.7 करोङ प्रीपेड ग्राहकों में से 15 लाख ग्राहकों को अगले 30 दिन के अंदर इस योजना से जोङने का लक्ष्य है।
   इससे पूर्व भारतीय एयरटेल ने अपने सभी ग्राहकों को प्रति सेकेण्ड काँल रेट योजना से जोङने की घोषणा की थी।  

अब ई-फाइलिंग होगी और भी आसान


सीबीडीटी सभी करदाताओं को पहले से ही भरा हुआ IRTR फार्म उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है, जिसमें पहले से ही करदाताओं से संबन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ / सूचनाएँ अपलोड रहेगीं। करदाताओं के लिए फायदेमंद एवं अनुकूल इस योजना को केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी0बी0डी0टी0) अगले वित्तीय वर्ष से ही शुरू किये जाने की योजना बना रहा है। 

सौरव गांगुली बने सीएबी के नये अध्यक्ष


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन आँफ बंगाल (सीएबी) के नये अध्यक्ष बन गये हैं। यह जानकारी / ऐलान स्वयं बंगाल की मुख्यमंत्री महोदया (ममता बनर्जी) द्वारा की गई। इससे पूर्व क्रिकेट एसोसिएशन आँफ बंगाल के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया थे। जिनके निधन के पश्चात सौरव गांगुली को यह पद सौंपा गया है। 

Microsoft Office 2016



बहुत जल्द ही बाजार में माइक्रोसाफ्ट आँफिस का नया वर्जन 2016 आने वाला है। माइक्रोसाफ्ट आँफिस 2016 कई खूबियों से लैस होगा। सभी Business users के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण एवं कामगार साबित हो सकता है। माइक्रोसाफ्ट आँफिस के इस नये वर्जन की खास बात यह होगी कि इसके द्वारा सीधे ही इंटरनेट से जुङा जा सकेगा। 

Tuesday, September 22, 2015

IBPS Probationary Officer (PO) आँनलाईन परीक्षा 2015 के प्रवेश पत्र जारी



IBPS Probationary Officer (PO) आँनलाईन परीक्षा 2015 के काँल लेटर (प्रवेश पत्र) जारी कर दिये गये हैं। जोकि ibps की वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। IBPS Probationary Officer (PO) आँनलाईन परीक्षा 2015 अक्टूबर माह के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जायेगी।

IBPS Probationary Officer (PO) आँनलाईन परीक्षा 2015 के काँल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

LIC (AAO) आँनलाईन परीक्षा 2015 के प्राप्तांक जारी किये गये



Life Insurance Corporation of India (LIC) ने असिस्टेन्ट एडमिन्सट्रेटिव आँफिसर (AAO) की दिनांक 15, 21 और 22 मार्च 2015 को सम्पन्न हुई आँनलाईन परीक्षा 2015 में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों के कुल प्राप्तांक (अंक) जारी कर दिये हैं, जोकि Life Insurance Corporation of India (LIC) की वेबसाईट पर देखे जा सकते हैं।

    LIC AAO Online Exam के अंक देखने के लिए यहाँ क्लिक करें